महात्मा गांधी "बापू" या "राष्ट्रपिता" के रूप में भारत में बहुत प्रसिद्ध है। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। वें एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और एक राष्ट्रवाद नेता की तरह ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत का नेतृत्व किया था। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था| उनकी मृत्यु 30 जनुअरी 1948 को हुयी थी| मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या हिंदू कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे ने की थी बाद में जिसको इसके लिए भारत सरकार द्वारा फांसी की सजा दे दी गयी। 1948 मे रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा उन्हें एक और नाम दिया गया जो है "राष्ट्र का शहीद"।
महात्मा गांधी जी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
1. एक बार गाँधी जी के पास टिकट होने के बाद भी एक अंग्रेज टिकिट कलेक्टर (Ticket collector) से उन्हें काला कह कर ट्रेन से बाहर फ़ेंक दिया था
2.सन 1931 की यात्रा के समय गाँधी जी ने पहली बार रेडियो पर अमेरिका के लिए भाषण दिए थे और रेडियो पर उनके पहले शब्द थे "क्या मुझे इसके अन्दर बोलना पड़ेगा "
3.सन 1930 में अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने गाँधी को वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का पुरुस्कार दिया था
4.गाँधी जी को अन्तिम संस्कार के लिए जिस वाहन से ले जाया गया था उसी वाहन से मदर टेरेसा को भी ले जाया गया था
5. गाँधी जी की आत्माकथा "सत्य के साथ मेरा प्रयोग" जो 1927 में प्रकाशित हुई थी इस पुस्तक को गाँधी जी ने गुजरती भाषा में लिखा था
6.गाँधी जी राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी
7.गाँधी जी को महात्मा सबसे पहले रविन्द्र नाथ टेगोर ने कहा था
8.गाँधी जी ने स्वाधीनता आन्दोलन में अपने जीवन के 6 साल 5महीने जेल में बिताये
9.गाँधी जी को सन 1948में नोबल पुरुस्कार के लिए चुना गया था लेकिन
इस पुरुस्कार प्राप्त करने से पहले उनकी हत्या कर दी गयी
10.गाँधी जी को 1999. में आइंस्टीन के बाद उन्नीसवीं सदी का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया था
महात्मा गांधी जी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
1. एक बार गाँधी जी के पास टिकट होने के बाद भी एक अंग्रेज टिकिट कलेक्टर (Ticket collector) से उन्हें काला कह कर ट्रेन से बाहर फ़ेंक दिया था
2.सन 1931 की यात्रा के समय गाँधी जी ने पहली बार रेडियो पर अमेरिका के लिए भाषण दिए थे और रेडियो पर उनके पहले शब्द थे "क्या मुझे इसके अन्दर बोलना पड़ेगा "
3.सन 1930 में अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने गाँधी को वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का पुरुस्कार दिया था
4.गाँधी जी को अन्तिम संस्कार के लिए जिस वाहन से ले जाया गया था उसी वाहन से मदर टेरेसा को भी ले जाया गया था
5. गाँधी जी की आत्माकथा "सत्य के साथ मेरा प्रयोग" जो 1927 में प्रकाशित हुई थी इस पुस्तक को गाँधी जी ने गुजरती भाषा में लिखा था
6.गाँधी जी राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी
7.गाँधी जी को महात्मा सबसे पहले रविन्द्र नाथ टेगोर ने कहा था
8.गाँधी जी ने स्वाधीनता आन्दोलन में अपने जीवन के 6 साल 5महीने जेल में बिताये
9.गाँधी जी को सन 1948में नोबल पुरुस्कार के लिए चुना गया था लेकिन
इस पुरुस्कार प्राप्त करने से पहले उनकी हत्या कर दी गयी
10.गाँधी जी को 1999. में आइंस्टीन के बाद उन्नीसवीं सदी का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया था